लेखख़ास

ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए तथा ब्लॉगिंग के क्या फायदे होते हैं।।

ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए तथा ब्लॉगिंग के क्या फायदे होते हैं

ब्लॉगिंग अपने विचारों को व्यक्त करने तथा अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम है। पिछले कुछ सालों में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है, प्रत्येक इंसान का सोचने का तरीका अलग होता है सभी के विचार अलग होते हैं, उन विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉगिंग से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं है।

ब्लॉग क्या होता है-:

आसान शब्दों में कहूं तो ब्लॉग आपकी पर्सनल डायरी की तरह होता है जिसमें आप अपने रोजाना के अनुभव लिखते हैं। ब्लॉग भी अपने विचारों व अनुभवों को व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म है जिसे इंटरनेट के माध्यम से आॅपरेट किया जाता है। ब्लॉग बनाने का सबसे बढ़ा फायदा यह होता है कि आपके विचारों व अनुभवों को पूरी दुनिया को पढ़ने का मौका मिलता है, लोगों के बीच आपकी एक अलग पहचान बन जाती है। ब्लॉग किसी भी भाषा में बनाया जा सकता है ब्लॉगिंग के लिए आप किसी भी विषय को चुन सकते हैं, जिस किसी विषय पर आपकी पकड़ मजबूत हो उसके माध्यम से आप अपने विचारों व अनुभवों को लिखकर लोगों की मदद कर सकते हैं। जब हमें किसी विषय के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम Google पर सर्च करते हैं, Google उस विषय से संबंधित जानकारी को ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए ही आपके सामने खोलता है।

अपने विचारों को दो प्रकार से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
1-: अपना ब्लॉग बना कर
2-: दूसरी वेबसाइट के लिए लेख (पोस्ट) लिख कर

अपना ब्लॉग आप blogger.com और WordPress के द्वारा बना सकते हैं ब्लॉग बनाने के लिए केवल एक ईमेल ID की आवश्यकता होती है ब्लॉगिंग के लिए आपको कोई पैसा नहीं चुकाना होता।

ब्लॉगिंग के फायदे-:

1-: ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप अपने अनुभवों तथा विचारों को साझा कर लोगों की मदद कर सकते हैं, जब लोगों द्वारा आपका लेख पढ़ा जाता है और सराहा जाता है तो आगे भी अलग-अलग विषयों पर लेख लिखने के लिए आपको प्रोत्साहन मिलता है।

2-: लोगों के बीच आपकी एक अलग पहचान होती है जब आप ब्लॉग करना प्रारंभ करते हैं तो व्यूअर्स की पसंद के हिसाब से नई- नई चीजो को खोजकर लेख लिखते हैं जिससे आपकी नॉलेज बढ़ती है।

3-: जॉब की तरह ब्लॉगिंग का कोई निश्चित समय नहीं होता, ब्लॉगिंग रात या दिन समय मिलने के हिसाब से की जा सकती है। ब्लॉग एक तरह से आपकी खुद की कंपनी होती है जिसे आप कभी भी चला सकते हैं और कभी भी बंद कर सकते हैं आपके ऊपर कोई बॉस या मालिक नहीं होता ब्लॉग के मालिक आप स्वयं होते हैं।

ब्लॉगिंग पैसे कमाने का अच्छा माध्यम-:

आजकल ब्लॉगिंग एक प्रोफेशन बन गया है जिसके जरिए Bloggers अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। आपके ब्लॉग पर जब adsense account एक्टिवेट हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारे Ads आने लगते हैं जब व्यूअर्स आपके ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ने आते हैं तो Ads को भी देखते हैं जिसमें per click के हिसाब से Adsense आपको पैसा देता है कुछ कमीशन काटने के बाद बाकी पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है। आपकी इनकम ब्लॉग पर आए हुए ट्रैफिक के ऊपर निर्भर करती है। एडसेंस के अलावा Affiliate marketing Sponsored Reviews के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है।

MeriRai.com अपने अनुभव को साझा करने का एक अच्छा प्लेटफार्म

MeriRai.com अपने विचारों को व्यक्त करने का एक अच्छा प्लेटफार्म है, जो लोग अपना ब्लॉग बनाए बिना अपने अनुभवों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं उसके लिए MeriRai.com अच्छा माध्यम है, यहां किसी भी लेखक को लेख लिखने के लिए दो-चार साल के Experience की आवश्यकता नहीं होती MeriRai.com के दरवाजे फ्रेशर्स के लिए भी खुले हुए हैं।

जहां तक मेरा अनुभव है MeriRai.com के लिए लेख लिख कर आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होगा कि आप किसी और के लिए लिख रहे हैं यहां अपने ब्लॉग जैसी फीलिंग आती है, साथ ही लेखक पर लिखने का कोई दबाव नहीं होता, आप किसी भी विषय से संबंधित जैनुअन लेख MeriRai.com के लिए लिख सकते हैं। इस वेबसाइट के लिए लिखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां आपको अच्छी खासी कमाई करने का भी अवसर प्राप्त होता है अगर किसी के पास अपना Adsense account है तो MeriRai.com के लिए आपके द्वारा लिखे गये लेख का रेवेन्यू सीधे आपके अकाउंट में पहुंचता है।

अपने विचारों तथा अभिव्यक्तियों से दुनिया को अवगत कराने का सबसे अच्छा माध्यम है लेखन। लेखन में वह शक्ति होती है जो किसी को भी मात दे सकती है। एक लेखक में वह कला होती है, जो अपनी लेखनी से लोगों के दिलों पर राज कर सकता है। आज हम जिस लेखिका से आप का परिचय…

Related Posts

error: Content is protected !!