क्या मनमोहन असल में “मौन” थे ?
क्या मनमोहन असल में “मौन” थे ?
मशहूर गणितज्ञ पाइथागोरस ने कहा था की इसका खेद मुझे अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा । शायद हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को इस बात का काफी अच्छा ज्ञान था। और इसलिए उनका तथाकथित मौन उनके चरित्र का हिस्सा नहीं बल्कि एक सोची समझी रणनीति थी।
इस बात को मैंने जानने की कोशिश की कि वे कब और कहाँ बोले एवं कब मौन धारण करके बैठे। यह विचार मेरे मन में तब आया जब पिछले दिनों उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी का हनन करने वाली हालिया घटनाएं बहुत दुखद हैं और इससे पूरा देश चिंतित है।