ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा। – प्रज्ञेश कुमार “शांत”

हमवतन साथियों,

म आसमाँ की बुलंदी पे हों या धरातल की गहराई में,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

हम चमकते सितारे हों या डूबता सूरज,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

हम धधकते अंगारे हों या पिघलती बर्फ़,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

हम जुनून में उबलें या ठंडे पड़ जायें,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

हम शीर्ष ए शोहरत हों या गुमनाम अंधेरे,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

हम आज़ाद परिंदे हों या पिंजड़ों में क़ैद,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

हम ज़िंदा हक़ीक़त हों या दफ़न यादें,

हर ज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा।

-✍ प्रज्ञेश कुमार “शांत”

patroitic poem hindiज़िक्र मातरे वतन से जुड़ा होगा। - प्रज्ञेश कुमार “शांत”देशभक्ति कवितादेशभक्ति कविता हिंदीदेशभक्ति कविता हिंदी प्रज्ञेश कुमार “शांत”प्रज्ञेश कुमार “शांत”
Comments (0)
Add Comment