“छ: वाणी”

“छ: वाणी”

छ: बोले कोई सुनो हमारी
भाड़ में जाए दुनिया सारी

गोल गोल लोग मुझे घुमाते
उल्टा लटकाकर नौ बताते
क्रिकेट में मुझको सिक्स बताते
विक्स एड में मुझे दिखाते।

घड़ी है जब भी छ: बजाए
दोनों सुइयां सीध पे आएं
डूब तब झटपट सूरज जाए
काम छोड़ सब घर को जाएं।

साल का जब छटा महीना आता
बच्चों को ये खूब लुभाता
सूरज अपना ताप दिखता
सब लोगों के छक्के छुड़ाता।

छ: दिन करो हफ्ते में काम
सातवे दिन फिर करो आराम
छुट्टी का जब दिन है आता
सब लोगों के मन को भाता।

poemकविता