दादी कहानी सुनाओ ना !!

दादी कहानी सुनाओ ना !!

दादी मां दादी मां कहानी एक सुनाओ
राजा रानी घोड़ा गाड़ी की बातें बतलाओ
आवाज तुम्हारी है मीठी मन को मेरे भाती है
हर बार नई कहानी दादी आप कहां से लाती हैं?

हल्के से मुस्काके बोलीं दादी प्यार जाता के बोलीं
चिल्लम चुल्ला तुम्हरी सुनकर दादा लेंगे आंखें खोली
दादी ने तब आंख दिखाकर बच्चों को समझाया
दादा ने था एक बार मुझको चुहिया बनाया

दादाजी हैं जादूगर ये खेल बड़े दिखाते हैं
इन्हें परेशान करेगा जो ये उसे सबक सिखाते हैं
अगर कहानी तुमको सुननी दादा से घबराओ
दादाजी जब सो जाएं तब कहानी सुनने आओ

दादी ने ये बात बच्चों को बड़े प्रेम से समझाई
दादा ने तभी करवट ले दादी को टेर लगाई
दादा जागे बच्चे भागे कहानी खत्म हुई इसके आगे।

  • शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
कविता