सगी नहीं परायी ही सही

सगी नहीं परायी ही सही ,
काश कोई मेरी भी बहन होती !!

हर बात पर चिढ़ती, हर बात पर मुझे चिढ़ाती,
हर छोटी बात को बिन बात के बड़ा बनाती !
मेरी हर छोटी गलती पर मुझे माँ से बचाती,
कभी कभी तो बिन बात के ही डांट खिलाती !!
सगी नहीं परायी ही सही ,
काश कोई मेरी भी बहन होती !!

मेरे लिए तो पिताजी से भी लड़ जाती ,
मुझसे हर बातो के लिए फ्रैंक होती !
अपनी गलती पर भी मुझे ही सुनाती ,
मेरे हर सीक्रेट का पिग्गी बैंक होती !!
सगी नहीं परायी ही सही ,
काश कोई मेरी भी बहन होती !!

poemकविता