देशपैसालेख

बच्चों के लिए निवेश की पांच बेहतरीन योजनाएं

बच्चों के लिए निवेश की पांच बेहतरीन योजनाएं।

सभी माता-पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जोकि अपनी कोशिशों से बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। लगातार महंगी होती शिक्षा माता-पिता की परेशानी को दोगुना कर देती है बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा बहुत महंगी हो गई है शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों की शादी कराना माता पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है शिक्षा और शादी दोनों के लिए ही माता पिता को अधिक धन की आवश्यकता होती है जो कि कोई व्यक्ति इतनी आसानी से धन इकट्ठा नहीं कर पाता अतः बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बच्चों के जन्म के साथ ही निवेश करना प्रारंभ कर देना चाहिए जिससे उच्च शिक्षा और शादी के समय निवेश किया गया पैसा कमा सकें।
बच्चों के भविष्य के लिए कुछ अच्छी निवेश योजनाओं पर हम यहां चर्चा करेंगे।

चिल्ड्रन इन्श्योरेंस प्लान-: बच्चों के भविष्य के लिए एलआईसी की कई योजनायें है जो बेहतर सुविधाएं प्रदान करती हैं जैसे-: जीवन अनुराग, कोमल जीवन व जीवन किशोर योजनाएं ।

जीवन अनुराग पॉलिसी का मैच्योरिटी समय 20 साल का है इसमें 20 साल के बाद बेसिक रकम के अलावा इन्शयोर्ड रकम, टर्मिनल और रिवर्सनरी बोनस मिलता है तथा समय समय पर 20 फीसदी रकम हर साल वापस भी मिलती है पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर बच्चों को इन्शयोर्ड के अलावा जितना भुगतान किया है वह भी वापस मिल जाता है।

कोमल जीवन पॉलिसी भी बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा निवेश है इसमें 18 साल के बाद पॉलिसी खुद-ब-खुद बच्चे के नाम पर हस्तांतरित हो जाती है इस पॉलिसी में पैसे किश्तों में मिलते हैं। जैसे 18-20- 24 साल से लेकर 26 साल तक की किस्तों में विभाजित कर दिए जाते हैं।

जीवन किशोर पॉलिसी 12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए है यह पॉलिशी भी 18 वर्ष के बाद बच्चों के नाम पर अपने आप चली जाती है इस पॉलिसी का रिश्क कवर पॉलिसी लेने के 2 साल बाद शुरू होता है या 7 साल खत्म होने के बाद।
एलआईसी के अलावा SBI यंग स्टार प्लान ICICI प्रुडेंशियल स्मार्ट किड प्लान भी उपलब्ध है।

सुकन्या योजना-: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 दिसंबर 2014 से सुकन्या योजना शुरु की गई थी जो कि विशेषकर लड़कियों के लिए बेहतरीन योजना है इस योजना के तहत कोई भी माता पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवा सकते हैं इस योजना में 1000 से 1.5 लाख रुपए तक एक साल में जमा कराया जा सकता है। इस योजना में सरकार 9.2 फीसदी की दर से ब्याज देती है सुकन्या योजना खाता किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर 50 फीसदी और 21 वर्ष की उम्र पूरी होने पर पूरी रकम निकाली जा सकती है। सुकन्या योजना बेटियों की शिक्षा व शादी के लिए एक बेहतरीन योजना है।

पीपीएफ में निवेश-: बच्चों के लिए भविष्य के लिए पीपीएफ में निवेश भी एक अच्छा विकल्प है पीपीएफ की परिपक्वता अवधि 15 साल की होती है जिसमें विशेष कर 8 फीसदी का ब्याज मिलता है बच्चे की उच्च शिक्षा और शादी तक पीपीएफ के जरिए अच्छी खासी रखा इकट्ठा की जा सकती है पीपीएफ में आपको टैक्स से भी छूट मिलती है पीपीएफ में एक साल में एक मुश्त या 12 किस्तों में पैसा जमा करना होता है।

रेकरिंग डिपॉजिट-: डाकघर में कम समय के लिए रेकरिंग डिपाजिट किया जा सकता है यह खाता किसी भी डाकघर में बच्चे के नाम से खुलवाया जा सकता है इस खाते की परिपक्वता अवधि 5 साल की होती है इसमें आप 500,1000 (500 का गुणक) रुपए सामर्थ्य के अनुसार जमा करा सकते हैं इस पर 8.4 फीसदी का रिटर्न भी मिलता है तथा 1 साल के बाद 50 फीसदी रकम निकालने की अनुमति होती है परिपक्वता अवधि से पहले भी इस खाते को आप बंद करवा सकते हैं।

म्यूच्यूअल फंड-: म्यूच्यूअल फंड भी पैसा इकट्ठा करने का एक अच्छा विकल्प है कई इक्विटी म्यूचुअल फंड बैंक में जमा राशि से जो मुनाफा प्राप्त होता है उससे अधिक मुनाफा देते हैं म्यूच्यूअल फंड कर लाभ भी देते हैं।बच्चों के लिए कोई भी निवेश योजना चुनते वक्त सुरक्षा का ध्यान रखें मेचुअल फंड जैसी निवेश योजनाओं में पैसा निवेश करने से पहले पेशेवर व्यक्ति से सलाह अवश्य ले लें क्योंकि म्यूचल फंड निवेश जोखिमों से भरा हो सकता है।

बच्चों की सुरक्षित भविष्य के लिए ऊपर दी गई किसी भी योजना को आप चुन सकते हैं याद रखें बच्चों के लिए एक बेहतर फ्यूचर प्लानिंग बेहद जरूरी है।

अपने विचारों तथा अभिव्यक्तियों से दुनिया को अवगत कराने का सबसे अच्छा माध्यम है लेखन। लेखन में वह शक्ति होती है जो किसी को भी मात दे सकती है। एक लेखक में वह कला होती है, जो अपनी लेखनी से लोगों के दिलों पर राज कर सकता है। आज हम जिस लेखिका से आप का परिचय…

Related Posts

error: Content is protected !!