लेख

कुछ हल सुझाइए ।

ये १०० प्रतिशत,
है बात सच,
कि ज़िंदगी किसी की आसान नहीं ।

मुश्किलें सभी पर आती हैं,
कहीं ज़्यादा, तो कहीं कम आती हैं ।

कई manage कर जाते हैं,
कई बिफर जाते हैं ।

माना नज़रिए पर सब निर्भर है,
मगर स्वभाव का भी तो असर है ।

नींव अगर कुछ कच्ची है,
फ़िर हार क्या सचमुच पक्की है ?

बताओ कैसे फिर पार पाएं ?
कैसे हर और संतुलन बनाएं ?

कैसे manage करें situation?
कैसे लाएँ motivation?

कैसे हँसकर पार पाएँ मुश्किलों से ?
कैसे दूर रहें शिकवे गिलों से ?

ये माहौल दिल में सदैव घर कर लेता है,
फ़िर कहीं मस्त होने का मन नहीं करता है ।

माना ईश ध्यान ही सहारा है,
उसमें लगातार मन भी तो नहीं लग पा रहा है ।

कुछ तो बताइए,
कुछ हल सुझाइए ।

आपकी बहुत कृपा होगी,
दुआओं की वर्षा होगी ।

अनुरोध 🙏🏼✍🏼

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!