देशलेख

समाज में बढ़ते तलाक की वजह

भारतीय समाज में पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है जो तदो परिवारों को जोड़ने की कड़ी होता है। पति पत्नी दोनों ही एक-दूसरे के पूरक होते है पति पत्नी के रिश्ते से खूबसूरत कोई रिश्ता नहीं होता अगर रिश्ते में मिठास हो और आपसी समझ हो तो एक जनम भी साथ रहने के लिए कम पड़ जाता है फिर भी ऐसी क्या वजह है जिसके कारण ये रिश्ता कमजोर होता जा रहा है और आपसी कलह और झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि वह तलाक तक पहुंच जाता है शादी के समय लिए गए 7 वचनों को कैसे भूलकर इस रिश्ते को तोड़ दिया जाता है।

पिछले कुछ समय में शादी को लेकर लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है पहले शादी घर परिवार के लोगों के बीच जांच-पड़ताल कर लिया गया फैसला होता था जिसकी बुनियाद बड़े बुजुर्ग होते थे लेकिन अब शादी केवल 2 लोगों की पसंद और नापसंद तक सीमित रह गया है फेसबुक WhatsApp के जरिए शादी जैसा जिंदगी भर का रिश्ता जोड़ लिया जाता है चट मंगनी पट ब्याह जल्दी ही तलाक में खत्म हो जाता है।

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि समाज में बढ़ते तलाक की वजह अविश्वास भी है पति-पत्नी दोनों काम काज के सिलसिले में बाहर जाते है ऐसे में उनका बाहर लोगों से मिलना जुलना होता है लिहाजा ऐसे में पति-पत्नी दोनों ही एक दूसरे पर विश्वास नहीं कर पाते जो तलाक का कारण बनता है।
आज के दौर में लड़कियां भी पति के ऊपर निर्भर नहीं रही वह भी आत्म निर्भर बनकर अपने स्वयं के निर्णय लेने लगी है पहले पत्नियां आर्थिक सुरक्षा तथा समाज की भय से तलाक लेने के बारे में सोच नहीं सकती थी परंतु आज महिलाएं आत्मनिर्भर है और आर्थिक रुप से मजबूत है जिससे आपस में सम्मान की भावना कम हो रही है तथा घरेलू लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं अहमं की भावना तेजी से बढ़ रही है।

सास ससुर का जरूरत से ज्यादा दखल भी पति पत्नी के रिश्ते के टूटने की वजह बनता है मां का जितना अधिकार अपने बेटे पर होता है पत्नी का भी पूरा अधिकार अपने पति पर होता है ऐसे में बहू द्वारा दिखाया गया अधिकार घर में स्वीकार नहीं किया जाता जो रिश्ते के टूटने की वजह बनता है एक और लड़की पक्ष वाले जब बेटी के आपसी रिश्तो में अधिक हस्तक्षेप करने लगते हैं तथा लड़की भी कुरुतियों का शिकार होती है लड़की पैदा होने पर जब उसे अस्वीकार कर दिया जाता है तो वह भी इन रिश्तों को संभाल नहीं पाती।

जब माता पिता बेटा या बेटी की इच्छा के विरुद्ध शादी कर देते हैं कभी तिलक की रकम तो कभी धर्म तथा जात पात के चलते पति-पत्नी में प्रेम का अभाव हो जाता है ।अवैध संबंध भी तलाक का एक बड़ा कारण है पति या पत्नी का किसी दूसरे लड़का या लड़की से घनिष्ठ संबंध तलाक की वजह बनता है।

माना जाता है कि शादी का रिश्ता ऊपर से बनकर आता है यह स्वयं भगवान द्वारा बनाया गया होता है अतः इसे टूटने ना दें आपस में दोनों पति पत्नी के बीच कैसा अहमं दोनों को एक दूसरे के परिवारों का सम्मान करते हुए आपस में प्रेम पूर्वक और समझदारी से हर विवाद को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।

अपने विचारों तथा अभिव्यक्तियों से दुनिया को अवगत कराने का सबसे अच्छा माध्यम है लेखन। लेखन में वह शक्ति होती है जो किसी को भी मात दे सकती है। एक लेखक में वह कला होती है, जो अपनी लेखनी से लोगों के दिलों पर राज कर सकता है। आज हम जिस लेखिका से आप का परिचय…

Related Posts

error: Content is protected !!