कविताधर्म

नवरात्रि

देवी के नौ रूप,
आस्था की है धूप,
फ़ूल है और है ये अगन,
नारी शक्ति को नमन ।

पहला रूप शैलपुत्री,
संभाले पर्यावरण और प्रकृति,
ऑर्गानिक उत्पाद की वृद्धि,
वैज्ञानिक महिला निधि ।

दूजा रूप ब्रह्मचारिणी,
शिक्षा व अंतरिक्ष की यामिनी,
चुनौतियों से जूझती दामिनी,
हम सब इसके ऋणी ।

तीसरा रूप चंद्रघंटा,
अंतरिक्ष व खगोलशास्त्र भी इनमें बंटा,
इनसे बजा चंद्रयान-२ व मंगल मिशन का डंका,
इनकी काबिलियत पे अब नहीं कोई शंका ।

चौथा रूप कूष्माण्डा,
स्वास्थ्य की ये परिकाष्ठा,
इनकी घनिष्ठ है निष्ठा,
प्राथमिक इनकी शिष्टता ।

पंचम रूप स्कंदमाता,
विमानों से इनका नाता,
इनकी महिमा हर कोई गाता,
अपार है इनकी गाथा ।

छठा रूप कात्यायनी,
बेटियां हैं वंश की गजगमिनी,
बेटों से ये होशियार बनीं,
लिंगानुपात भी सुधार पे ठनी ।

सातवां रूप कालरात्रि,
रक्षा की ये गायत्री,
दमखम की हैं पात्री,
चौकस दिन और रात्रि ।

आठवां रूप महागौरी,
शक्ति समृद्धि की जोहरी,
प्रथम हैं ना हैं ये दोहरी,
बंधन की ये डोरी ।

नौंवा रूप सिद्धिदात्री,
प्रेम की है बस प्रार्थी,
सुंदरता की अद्भुत सारथी,
करें इन सब की आरती ।

उभरता कवि आपका “अभी” (अभिनव) ✍🏻

नवरात्रि

देवी के नौ रूप,
आस्था की है धूप,
फ़ूल है और है ये अगन,
नारी शक्ति को नमन ।

पहला रूप शैलपुत्री,
संभाले पर्यावरण और प्रकृति,
ऑर्गानिक उत्पाद की वृद्धि,
वैज्ञानिक महिला निधि ।

दूजा रूप ब्रह्मचारिणी,
शिक्षा व अंतरिक्ष की यामिनी,
चुनौतियों से जूझती दामिनी,
हम सब इसके ऋणी ।

तीसरा रूप चंद्रघंटा,
अंतरिक्ष व खगोलशास्त्र भी इनमें बंटा,
इनसे बजा चंद्रयान-२ व मंगल मिशन का डंका,
इनकी काबिलियत पे अब नहीं कोई शंका ।

चौथा रूप कूष्माण्डा,
स्वास्थ्य की ये परिकाष्ठा,
इनकी घनिष्ठ है निष्ठा,
प्राथमिक इनकी शिष्टता ।

पंचम रूप स्कंदमाता,
विमानों से इनका नाता,
इनकी महिमा हर कोई गाता,
अपार है इनकी गाथा ।

छठा रूप कात्यायनी,
बेटियां हैं वंश की गजगमिनी,
बेटों से ये होशियार बनीं,
लिंगानुपात भी सुधार पे ठनी ।

सातवां रूप कालरात्रि,
रक्षा की ये गायत्री,
दमखम की हैं पात्री,
चौकस दिन और रात्रि ।

आठवां रूप महागौरी,
शक्ति समृद्धि की जोहरी,
प्रथम हैं ना हैं ये दोहरी,
बंधन की ये डोरी ।

नौंवा रूप सिद्धिदात्री,
प्रेम की है बस प्रार्थी,
सुंदरता की अद्भुत सारथी,
करें इन सब की आरती ।

उभरता कवि आपका “अभी” (अभिनव) ✍🏻

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!