देशपैसा

कोरोना : घर बैठे कमाइए के नाम पर चल रहे फ्रॉड प्लान

कोरोना : घर बैठे कमाइए के नाम पर चल रहे फ्रॉड प्लान

ज्यादातर फ्रॉड प्लान पहले से चल रहे थे | अभी इनकी संख्या और काम करने की गति बहुत तेज़ हो गयी है| यह एक गंभीर चिंता का विषय है |

Kamaiye.com

विश्व आर्थिक मंदी की तरफ कुछ समय से भाग रहा ही था की अब कोरोना के कारण मंदी दस्तक दे चुकी है | यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की प्रमुख क्रिस्टलिना गोर्गिवा के २७ मार्च २०२० के बयान से साबित होती है |

“यह स्पष्ट है कि हम मंदी की दौर में प्रवेश कर चुके हैं और ये दौर साल 2009 की मंदी से भी बुरा होगा.”

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की प्रमुख क्रिस्टलिना गोर्गिवा 27-03-2020

क्रिस्टलीना ने साथ ही कहा की “वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय बड़े संकट के दौर से गुज़र रही है और अभी जो नुक़सान हुआ है, उससे निपटने के के लिए देशों (ख़ासकर विकासशील देशों) को बहुत ज़्यादा फ़ंडिंग की ज़रूरत होगी.”

भारत जैसे देश में जहा नौकरी की तलाश करने वाले बहुत है और नौकरी कम, यह समय बहुत मुश्किलों से भरा है | मोदीजी के लॉकडाउन की बात करते ही कुछ कंपनियों ने लोगो की छटनी शुरू कर दी है | ये समय है की कई लोग घर बैठे बिज़नेस शुरू करेंगे | यह एक अच्छी बात है और ऐसा होना भी चाहिए पर इस समय बहुत से फ्रॉड प्लान मार्किट में चल रहे है | ये घर बैठे इनकम के नाम पर पोंज़ी स्कीम चला रहे है और कई भोले भाले लोग इस तरह की स्कीम से जुड़ कर खुद का पैसा तो फंसा ही रहे है, साथ में अपने सेज सम्बन्धियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को भी इनमे शामिल कर रहे है |

यह बेहद चिंताजनक विषय है और हम कमाइए वेबसाइट के माध्यम से इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना चाहते है | MeriRai वेबसाइट के माध्यम से हम लोगो को जागरूक करना चाहते है की फ्रॉड प्लान से बचे |

किस तरह की फ्रॉड कंपनी से बचे?

यह जितना मुश्किल है उतना ही आसान है |
ज्यादातर घर बैठे बिज़नेस रेफरल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के ही होते है | अलबत्ता लोग इन्हे फ्रॉड मानते है पर यह गलत है | २०१६ में भारत सरकार ने डायरेक्ट सेल्लिंग गाइडलाइन्स लांच की थी | इसके बाद इन कंपनी को भी एक लीगल दर्जा प्राप्त हुआ | पर हर कंपनी जो नेटवर्क मार्केटिंग करती है वो लीगल नहीं है | अधिक जानकारी >> https://kamaiye.com/direct-selling-guidelines-2016-india-ministry-of-consumer-affairs/

सबसे बढ़िया और सटीक तरीका है यह देखने का की कंपनी का बिज़नेस मॉडल क्या है | बिज़नेस के सम्बन्ध में अंग्रेजी में एक कहावत है – If a company doesn’t have a product, YOU ARE THE PRODUCT. जिसका सीधा मतलब है की अगर किसी कंपनी के पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप खुद की उसके प्रोडक्ट है |

  • ऐसे हालात में सबसे आसान तरीका है की आप देखे की कंपनी के प्रोडक्ट्स क्या है|
  • क्या आपकी इनकम लोगो को जोड़ने मात्र से होती है या सामान के विक्रय पर?
  • क्या आपको कोई क्रिप्टो कॉइन, फोरेक्स ट्रेडिंग, गोल्ड स्कीम, या सिर्फ लोगो को जोड़ने को तो नहीं कहा जा रहा?
  • कही ऐसा तो नहीं की कंपनी भारत में रजिस्टर्ड ही नहीं ?
  • बहुत से लोग विदेशी नाम और कंपनी के चक्कर में है|
  • क्या विदेशी नाम और यह कहना की फलाना कंपनी अमेरिका / कोरिया / चीन या स्वीडन की है उसको बड़ा बना देती है?
  • क्या इन देशो का एड्रेस दिखने से सच में ये कंपनी इन देशो में रजिस्टर्ड हो जाती है?
  • क्या इनका बिज़नेस मॉडल भारत सरकार की गाइडलाइन्स पर खरा उतरता है?
  • अगर प्रोडक्ट बेचे भी जा रहे है तो क्या भारत में लीगल है या क्या ये किफायती है?
  • क्या आपको डेली/मंथली/वीकली return दिया जा रहा है?
  • क्या कंपनी हेल्प / डोनेशन / क्राउड फंडिंग नाम से चल रही है?

अगर ऊपर दिए किसी भी तरह से कंपनी संचालित कर रही है तो जवाब साफ़ है की कंपनी फ्रॉड है | इसके अलावा भी लोगो को यह समझना होगा की आप जिस कंपनी से जुड़े है क्या वो 4P मॉडल पर काम कर रही है? 4P मॉडल एक विश्वसनीय मॉडल है जो आपको यह समझने में मदद करता है की क्या कंपनी आपके लिए सही है या नहीं।


4P मॉडल के 4 “P” इस प्रकार है

  • Plan
  • Profile
  • Product
  • Pricing

ये समझना भी बेहद जरुरी है | मान लीजिये की आपकी कंपनी लीगल है और सारी गाइडलाइन्स भी फॉलो कर रही है | पर अगर कंपनी की प्रोफाइल अच्छी नहीं है मतलब इसको चलने वाले मालिक पर पुलिस केस या फ्रॉड केस बन चूका है तब क्या आपका जुड़ना सुरक्षित है? या फिर प्लान कुछ इस तरह से है की आप पैसा ही ना कमा पाए | आपको इतना अधिक बिज़नेस देना पड़े की अंत में आप थक हार कर छोड़ दे | या फिर सब कुछ अच्छा है पर कंपनी के सामानो की कीमत आसमान छू रही हो और मार्किट में लगभग ऐसे ही सामानो से ४-५ गुना अधिक हो तब क्या आप खुद इतना पैसा हर महीने खर्च करना चाहेंगे?

4P Model के बारे में अधिक जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते है | https://kamaiye.com/4p-model-of-network-marketing/

इस तरह सतर्क रह और इस लेख में दी हुई जानकारी का इस्तेमाल कर आप देख सकते है की कोनसा घर बैठे बिज़नेस करना आपके लिए सही होगा |

Advertisement Kalpamrit.in
Kamaiye.com में हम कमाने के तरीके एवं अपने बिज़नस को बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रस्तुत करते हैं | हमारा उद्देश्य है कि लोग "Passive income" या पार्ट टाईम इंकम बनाए| भारत की कुछ ख़ास नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस से जुड़ने के लिए संपर्क करें…

Related Posts

error: Content is protected !!