कविताधर्म

कृष्ण चरित्र माला

|| कृष्ण चरित्र माला ||

कुशल राजनीतिज्ञ,
सब ही कृतज्ञ ।

कूटनीति में दक्ष,
सदैव निष्पक्ष ।

तपस्वी, बलवान,
दानी, दयावान ।

कर्तव्यशील, कुशल,
धैर्यवान हरपल ।

प्रजापालक, पराक्रमी,
राजधर्म सर्वोपरि ।

संयमी, शीलवान,
सदाचारी, सर्वविद्यामान ।

योगविद्या में महारत,
महानायक महाभारत ।

नम्र, चतुर,
कर्मठ, हर गुण ।

तेजस्वी, कुंजबिहारी,
सुदर्शन चक्रधारी ।

आर्यश्रेष्ठ योगिराज,
श्री कृष्ण महाराज ।

उनका मार्ग अनुसरण,
करें सब ही जन ।

पुनः बनें विश्वगुरु,
करें प्रयास शुरू ।

स्वरचित – अभिनव ✍🏻

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!