कवितालेख

कविता -मै‌ लक्ष्मी दो आँगन की

कविता -मै‌ लक्ष्मी दो आँगन की

बेटी बन आई हूं मै जिस‌ आशियाने के आँगन में ।
बसेरा होगा कल किसी और घर के आँगन में ।।

क्यों चलाई ये रीत,खुदा तेरे इन साहसी बन्दों ने ।
आज़ नहीं तो कल पराई कर दी तेरे अदीबों ने ।।

जन्म हूआ तब, ना बंटी बधाई उस आंगन में ।
बसेरा होगा कल किसी और घर के आँगन में ।।

जन्म दिया पाल-पोसकर जिसने इतना बड़ा किया ।

वक्त पाकर उन्हीं हाथो ने आज मुझे विदा किया ।।

होकर विदा बहू कहलाऊं ससूराल के आंगन में ।
बसेरा होगा कल किसी और घर के आँगन में ।।

टूट कर बिखर जाते है हम बेटियों के सारे सपने ।
जो जगाते,सोते,चलते संजोए थे हमने बचपन मे ।।

कल लक्ष्मी कहलाऊंगी दूसरे घर के आंगन में ।
बसेरा होगा कल किसी और घर के आँगन में ।।

अज़य क्यों ये रिश्ते इतने अजीबो-गरीब होते हैं ?
बेटी कह क्यों किसी और के हवाले कर देते हैं ?

रो-रोकर बेहाल हुई है ये बेटी,अपने ही आंगन में ।
बसेरा होगा कल किसी और घर के आँगन में ।।

मै लेखक अजय महिया मेरा जन्म 04 फरवरी 1992 को एक छोटे से गॅाव(उदासर बड़ा त नोहर. जिला हनुमानगढ़ राजस्थान) के किसान परिवार मे हुआ है मै अपने माता-पिता का नाम कविता व संगीत के माध्यम करना चाहता हूं मै अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं

Related Posts

error: Content is protected !!