कविता

संगीत‌ मे ईश्वर

वो जो खुमार है,वो बेसुमार है‌
‌‌‌‌‌‌‌ वो दिल की दिवारों पर सवार है,


वो जो सवार है,वो घुड़सवार है
सूनो ,इसे तो घोड़े से ही प्यार है,


वो जो प्यार है,वो ही एतबार है
सुनो ,वही तो प्रमुख गीतकार है,


वो जो गीत है,वो ही स़गीत‌ है
देखो,वही तो असल संगीतकार है,


वो जो संगीत‌ है,वो ही मीत है
देखो,वही तो असली प्रेम-ए-रात है,


वो‌‌ जो रात है, वो ही राज की बात है
‌‌‌‌‌‌ सूनो,वही आगे बढाने का सरोकार है

मै लेखक अजय महिया मेरा जन्म 04 फरवरी 1992 को एक छोटे से गॅाव(उदासर बड़ा त नोहर. जिला हनुमानगढ़ राजस्थान) के किसान परिवार मे हुआ है मै अपने माता-पिता का नाम कविता व संगीत के माध्यम करना चाहता हूं मै अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं

Related Posts

error: Content is protected !!