कविता

एकांत – कविता

एकांत

जाने कैसे लोग रहते हैं भीड़ में,
हमें तो तन्हाई पसंद आई है ।

अकेले बैठ के अपने आप से बातें करना,
रोज़ की आदत हो आई है ।

जो भरते थे दम अपनी दोस्ती का,
साथ उठने बैठने का,
आज उनमें भी ठन आई है ।

सच कहता हूं एकांत बहुत अच्छा है यारों,
अपनी शिकायत ख़ुद से करके ख़ुद से ही सुलझाई है ।

ये क्या दम भरेंगे साथ उठने बैठने का ?
ज़रा सी बात पर एक दूसरे की इज्ज़त उतरवाई है !

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!