कविता

प्रेम बहे झरने सा तेरा

प्रेम बहे झरने सा तेरा ||

तन में सिहरन, सांसों में गति
मन भी व्याकुल, नव-जन्में सा,
ऐसा अदभुत प्रेम तुम्हारा
ह्रदय में बसता, पहली बारिश सा ||

भाव तुम्हारे, मन के अन्तस पर
जैसे रश्मि हिम के पर्वत पर,
प्रेम बहे झरने सा तेरा
मन मोहता, कविता बन कर ||

नेह की ऐसी सुगहन धारा
तेरे नयनों में कल-कल बहती है,
बिम्ब अमिट, बन गया है मन में
संग मेरे भी, अब एक मोती है ||

स्पर्श तुम्हारा रोम-रोम में
जैसे समकी हों बूंदें, मेघों में,
शाश्वत बनता यह बंधन है
तेरा – मेरा ह्रदय समरस है ||

<p class="yiv5216034307MsoNormal">आशीष आवले शांत एवं सरल मन के व्यक्ति हैं | वह हमेशा जीवन को एक नए नज़रिये से देखना का प्रयत्न करते हैं और प्रकृति के करीब रहने में सुखद अनुभव करते हैं |</p> <p…

Related Posts

error: Content is protected !!