कवितादेश

इरफ़ान ख़ान, हर दिल की जान

इरफ़ान ख़ान, हर दिल की जान

इरफ़ान ख़ान,
हर दिल की जान,
एक अलग पहचान,
एक अलग पहचान । ४

१९६७ में जन्में साहबज़ादे
बुलंद व नेक इरादे,
जो कहते, वो निभाते वादे,
अमल में लाते, ना सिर्फ बातें । ८

जन्म राजस्थान जयपुर,
हरदम विवादों से दूर
तपकर बना कोहीनूर,
था शांति का दूत । १२

फिल्म अभिनेता,
चलचित्र निर्माता,
सबकुछ था आता,
कुछ भी न छुपाता । १६

अहिंसा प्रिय व्यक्ति,
ईश्वर की अभिव्यक्ति,
अद्भुत थी शक्ति,
भरसक की भक्ति । २०

था अच्छा इंसान,
भला मानस जवान,
वो गीता कुरान,
सबका सम्मान । २४

था खुली किताब,
थे ऊंचे ख़्वाब,
था किनारा व नांव,
भोला भाला गाँव । २८

मुस्लिम परिवार,
से थे भाईजान,
देश की कमान,
सच्चा वो पठान । ३२

थी धन की कमी,
पर दिल का धनी,
भिन्न सी रोशनी,
जो कभी ना थमी । ३६

क्रिकेट का था शौक़,
अभिनय में लाया संयोग,
किया सदुपयोग, किया सदुपयोग,
अभिनव प्रयोग, अभिनव प्रयोग । ४०

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,
था प्रशिक्षण कार्यालय,
वो मंदिर शिवालय,
इंसाफ का न्यायालय । ४४

छोटे पर्दे पर की शुरुआत,
‘भारत एक खोज’ और ‘श्रीकांत’
ना पीछे मुड़ा, बांध ली थी गांठ,
ना चकाचोंध, साधारण प्रांत । ४८

‘सलाम बॉम्बे’ थी पहली फिल्म,
गजब अभिनय, था ज्ञान व इल्म,
वो ताज़ा सैर, वो एक तिलिस्म,
वो पावन रूह, खुशनुमा था जिस्म । ५२

चुनोतियाँ स्वीकार, किए संघर्ष,
ना मानी हार, परिश्रम शाश्वत,
हुआ उत्तीर्ण, मेहनत सफ़ल,
निकाल लिया हर मुसीबत का हल । ५६

कला की छोड़ी अमिट छाप,
भरपूर तपस्या, किए सदैव जाप,
भागे अंधविश्वास, ओझल अभिशाप,
वो साहसी वीर, वो एक प्रताप । ६०

अभिनय उसका गया सराहा,
अदाकारी का लोहा मनवाया,
सदियों में ऐसा एक ही आया,
जिसको सबने था अपनाया । ६४

अर्जित किए कई पुरस्कार,
सही मायनों में था हकदार,
उसकी अलग ही थी कुछ धार,
नतमस्तक हो जाती दीवार । ६८

‘हासिल’ से किया सबकुछ हासिल,
सर्वश्रेष्ट खलनायक हुआ पुरस्कृत,
हर वर्ग को किया प्रभावित,
दर्शकों में मशहूर, हुआ प्रचलित । ७२

‘पान सिंह तोमर’,
श्रेष्ठ अभिनेता बतोर,
पुरस्कृत विभोर,
गूंज चारों और । ७६

‘हिन्दी मीडियम’,
दिखाया दमखम,
सर्वश्रेष्ठ कलाकार,
सम्मानित तुम । ८०

कई फिल्में उसकी हैं प्रख्यात,
‘पीकू’, ‘लंच बॉक्स’, ‘हैदर’, ‘तलवार’,
ज़ाहिर करती हैं जज़्बात,
तनाव से दिलाती हैं निजात । ८४

पदम्श्री का मिला सम्मान,
बॉलीवुड तक नहीं सीमित श्रीमान,
हॉलीवुड में भी बनाई पहचान,
रचा इतिहास, न कभी बखान । ८८

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘लाइफ ऑफ़ पाई’,
कहाँ कहाँ नहीं ख्याति पाई,
सदैव ख़ुश, पीड़ा छुपाई,
उससे तुलना, जैसे ऊँट को राई । ९२

‘ए माइटी हार्ट’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’,
वो था जैसे सुपर मैन,
था परिपक्व, कहते थे नैन,
निष्ठावान, कर्मठ, था अमन चैन । ९६

थे अलग अंदाज़,
तस्वीर करे बात,
वो जैसे ताज,
मेरी ही आवाज़ । १००

दे डालीं ढेरों मिसाल,
मेरे आदर्श, दिग्गज कलाकार,
जुनून हर पल था सवार,
सकारात्मक थे विचार । १०४

खुदा का रूप,
सुबह की धूप,
बेजोड़ अनूप,
वो बहुत ही ख़ूब । १०८

माथे की उसने लकीरें मिटा,
काम को दिया पहला दर्जा,
कुदरत का कहूँ था करिश्मा,
देखा नहीं मैंने उस जैसा मिर्ज़ा । ११२

ज़मीन से जुड़ा था, वो था अवतार,
साफ़ सुथरी छवि, थी वो पतवार,
अपने दम पर बनाया घर संसार,
ज़बरदस्त अभिनय शैली, था शानदार । ११६

ढूंदता था मैं ख़ुदको उसमें,
उस जैसे कान, मुह व आँखें,
अब बस उसकी समेटे हूँ यादें,
अब बस उसकी समेटे हूँ यादें । १२०

था जैसे एक रिश्ता,
वो कोई फ़रिश्ता,
थी बहुत विशिष्टता,
आदर और शिष्टता । १२४

जादुई अदाकारी,
था सबपर भारी,
वो मँझा खिलाड़ी,
वो मँझा खिलाड़ी । १२८

स्वाभाविक प्रवक्ता,
वो सबकी आवश्यकता,
थी सहजता सार्थकता,
स्तर छू नहीं कोई सकता । १३२

किए बेहतरीन किरदार,
झुझारूपन का था अंबार,
था बेबाक, पर समझदार,
छुए दिल, किए चमत्कार । १३६

काबिलियत की थी भरमार,
बहुगुणी प्रतिभा का भंडार,
था दमदार, वो असरदार,
दीवानापन, था हिन्द से प्यार । १४०

बोलता था बढ़ चड़कर उसका काम,
मुरझाए चेहरों पे लाता था मुस्कान,
समाज में दिए काफ़ी योगदान,
वो रौनक, हर दिल को गुमान । १४४

जितनी तारीफ, उतनी कम,
निःशब्द, मौन, गमगीन नभ,
धरा भी जैसे रुदन, है नम,
बहुत लगे अब खालीपन । १४८

सच्चा था वो देश भक्त,
लड़ता रहा वो अंत तक,
विजयी हुआ, हुआ वो है अमर,
किसने कहा – हुआ उसका निधन ? १५२

भावभीनी मेरी श्रद्धांजलि,
अर्पण भाव की पुष्पांजलि,
याद रहेगा गली गली,
दिल में उसकी जगह बनी । १५६

कुछ दिन पहले के ये उसके शब्द,
“रहो सकारात्मक, ना कोई विकल्प”,
ऐसे महानायक होते हैं अल्प,
जिस माँ ने दिया जन्म, उसपे है गर्व । १६०

जाते जाते गया वो अपनी बात रख,
“पहली बार ज़िंदगी रहा हूँ चख”,
होंगे वो कितने भावुक क्षण,
मुझमें विध्यमान है वो कण कण । १६४

स्वरचित – अभिनव ✍🏻
उभरता कवि आपका “अभी”

इस रचना का दुरुपयोग अवैध है, कृप्या ये ध्यान रखें ।

मैं, अभिनव कुमार, ये सत्यापित करता हूँ निम्नलिखित लिखी हुई मेरी मौलिक रचना है। मैंने उसे कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं किया है।

“जीवनी को पिरोके बनाई है माला,
रचना के माध्यम से वृत्तान्त कह डाला ।
आशा है आपके दिल में समाएगा,
थोड़ा बहुत ही सही, आपको पसंद आएगा ।
आपका – अभिनव (“अभी”)”

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!