कविता

!! तू कहे !!

!! तू कहे !!

तू कहे तो तेरे पल्लू का आंचल चुरा लू ,
तू कहे तो तेरे नयनो काजल चुरा लू ,
तू कहे तो तेरे कानो से बाली चुरा लू ,
तू कहे तो तेरे होठों से लाली चुरा लू !!

तू कहे तो मैं बारिश रुका दू,
तू कहे तो मैं बिजली गिरा दू,
मान लो मेरी बात, करलो मुझपर यकीन
तू कहे तो मैं एक बार दिया बुझा दू !!

शशिधर तिवारी “राजकुमार”

शशिधर तिवारी "राजकुमार" एक सिविल इंजीनियर विद्यार्थी हैं जो मुंबई से पढ़ रहे हैं .वे इस नए दौर के कवि हैं जो समाज चल रहे अभी के माहौल और कॉलेज की गतविधियों पर कविता लिखना पसंद करते हैं. प्यार, मोहब्बत, दोस्ती ऐसे सभी मुद्दे पर अक्शर कविता लिखना…

Related Posts

1 of 6
मेरी राय ऍप MeriRai App 😷

अब अपने पसंदीदा लेखक और रचनाओं को और आसानी से पढ़िए। मेरी राय ऍप डाउनलोड करे | 5 Mb से कम जगह |

error: Content is protected !!