कविता

अभिनव कुमार – छद्म रचनाएँ – 11

पता नहीं क्या दिक्कत है ?
घृणा मुझसे १०० प्रतिशत है ।
तभी तो कहते हो,
बेइज़्ज़ती उसी की होती है,
जिसकी होती इज़्ज़त है ।

अभिनव कुमार

शूद्र हूं, मैं हूं हरिजन,
तभी ना लगे तुम्हारा मुझसे मन,
सारा दोष मेरे ऊपर लादा,
बिना बात के सदा है अनबन ।

अभिनव कुमार

किस बात की सज़ा दी ?
तेरी हर बात में तो मेरी रज़ा दी !

अभिनव कुमार

बिल्कुल अकेला रहना है,
किसी से कुछ नहीं कहना है,
बस सुनते ही रहना है,
और बस सहना है ।

अभिनव कुमार

कुछ बुरा लगे तो कहना मत,
अंदर ही रखना शत प्रतिशत,
बाहर जो निकाला तो ख़ैर नहीं,
पहले ही तुमसे है बेहद नफ़रत ।

अभिनव कुमार

अकेला था पहले, थी घुप तन्हाई,
की शादी ये सोच, मिलेगा शैदाई,
बन गए मगर जैसे कुत्ते बिल्ली,
मैं चोर और वो सिपाही ।

अभिनव कुमार

सही है वो तो खुलकर साथ दो उसका,
गलत है अगर तो बताओ उसे कुछ नुसखा,
बनो मत धृतराष्ट्र या गांधारी,
कि वाजिब है गलत पे करना गुस्सा ।

अभिनव कुमार

हम बिस्तर पे थे कुछ महीने,
कि कोई ना आया हमसे मिलने,
बस मोबाइल पे ही पूछे हाल,
“इसकी भी क्या ज़रूरत थी” कहा दिल ने !

अभिनव कुमार

तुम्हें मेरी ज़रूरत नहीं,
ये तेरी रोज़ की कथनी है,
क्या मैंने ज़ुल्म किए तुझपे ?
ये गाथा मुझको सुननी है ।

अभिनव कुमार

सही हूं, फिर भी गलत कहती हो,
हरदम इज्ज़त उतारती रहती हो,
सुनता रहता हूं डरकर चुप करके,
फ़िर भी कहती हो कि सहती हो !

अभिनव कुमार

नहीं रखा खुद कभी मेरे हाथों में हाथ,
नहीं समझ पाई मेरे जज़्बात,
रोया मैं पूरी रात भर,
तुम्हारे लिए ये छोटी सी बात ।

अभिनव कुमार

मेरी खातिर थोड़ा लगालो सिंदूर,
कहा मैंने तुमसे ये कई कई बार,
तुमने मगर मुझे किया आया गया,
दोहराया तो लगाई खुलकर फटकार ।

अभिनव कुमार

नकारा गया हूं,
फटकारा गया हूं,
जीते जी मैं तो,
मारा गया हूं ।

अभिनव कुमार

बहुत कीमती हैं मेरे आंसू,
मैंने व्यर्थ ही उसपर ज़ाया किए,
जिसके लिए मैंने पूरी ज़िंदगी गुज़ार दी,
उसने मुझे हमेशा आया गया किया ।

अभिनव कुमार

वो औरों के लिए मोम,
मेरे लिए पत्थर निकली,
औरों के दिल में जा समाई,
मेरे दिल से अक्सर निकली ।

अभिनव कुमार

कभी नहीं की उसने मेरी कद्र,
शब्द एक से बड़कर बोले अभद्र,
ये कर उसे होए ना ग्लानि,
होता उसको केवल फक्र ।

अभिनव कुमार

उसकी सारी बदतमीजियां कबूल,
मेरी सारी अच्छाइयां धूल,
बता तो दीजिए मुझे असल में,
क्या हो गई है मुझसे भूल ?

अभिनव कुमार

थी मेरी बातें शायद बचकाना,
तभी तुमने दाना नहीं डाला,
आशाओं को मैंने पर,
बेहद चाव से पाला ।

अभिनव कुमार

फासले क्या हैं, कुछ भी नहीं,
सोचो तो हैं, सचमुच पर नहीं !
ये बनाते हम, ये बनते ख़ुद नहीं,
हों केवल नज़दीकियां, क्या ये अद्भुत नहीं !

अभिनव कुमार

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!