कविता

अजय महिया छद्म रचनाएँ – 9

लगी है दिल की तुमसे ,मैं तुम्हे ये बात कैसे बताऊं |
कभी याद,कभी ख्वाब सब आते हैं पर तुम्हे कैसे दिखाऊं ||

अज़य महिया

आज मैं बहुत उदास हूँ,लगता है जैसे शरीर से निकल रहे हैं|
आना_जाना तो रीत है दुनिया की,लगता आज कोई खा़श चला गया है ||

अज़य महिया

वो बहोत हंसती थी,हंसाती थी,
रोज कहती थी मुझसे कि यादों मे रखना |
हम बात को खामोशी से कह जाते,
एक रोज बिछुड़े तो बात लबों पर आ गई ||

अज़य महिया

एक अन्ज़ान सी सूरत मेरे दिल मे बसने लगी है |
कभी देखा नहीं उसको मेरी गलियों से गुजरते हुए,
फिर भी लगता है कि बिछुड़े दो पंछी मिलने लगे हैं ||

अज़य महिया

काश आज की रात छोटी हो जाती |
कमबख़्त हमे तुम्हारी याद नहीं आती ||

अज़य महिया

कितनी सीदत से संभालकर रखा था उसकी मोहब्बत को हमने |
आज़ पल भर मे दिले-आइने को चकनाचूर कर दिया उसने ||

अज़य महिया

खामोशी मोहब्बत का अहसास है
इसमें नींद कहाँ होती है |
तुम तो घोड़े बेचकर सो जाते हो
इसमें याद कहाँ होती है ||

अज़य महिया

मैं सबसे कहता फिरता था, के मोहब्बत में ज़ूदाई ही मिलती है |
किसी ने पुछा तो ख्याल आया मैंने मोहब्बत की ही नही है ||

अज़य महिया

ये चाँदनी रातें भी जाने क्या-क्या सितम ढहाती हैं
तुम तो पास रहते नहीं,तुम्हारी यादें बहोत आती हैं

अज़य महिया

दिल की बात ज़ुबां पे आए,ऐसा कोई मंज़र तो चाहिए |
जिसे मैं दिल लगा पाऊँ,ऐसा कोई दिलदार तो चाहिए ||

अज़य महिया

दिल की बात ज़ुबां पे आए , ऐसा कोई मंज़र तो आना चाहिए |
छुपाए रखुं उसकी तस्वीर को ,ऐसी एक तस्वीर तो होनी चाहिए ||

अज़य महिया

सखा,मित्र,दोस्त,दुश्मन,शत्रु किस नाम से पुकारूं तुझे |
तू बता! इस भरी महफिल में,क्या-क्या इल्ज़ाम दूं तुझे ||

अज़य महिया

यूं ही नहीं बनता कोई बादशाह |
ज्ञान की भट्टी में तपना पङता है ||
मंजिल ऐसे ही नहीं मिलती है|
पूरी ताकत से दौङना पङता है ||

अज़य महिया

बेचैन हम अकेले नहीं तुम भी हो
मिटा दो ये फासला पहले-पहल का
ये प्रेम की पतवार तुम भी खे लो
तोङ दो रज्जू प्रेम में पहले फासले की

अज़य महिया
मै लेखक अजय महिया मेरा जन्म 04 फरवरी 1992 को एक छोटे से गॅाव(उदासर बड़ा त नोहर. जिला हनुमानगढ़ राजस्थान) के किसान परिवार मे हुआ है मै अपने माता-पिता का नाम कविता व संगीत के माध्यम करना चाहता हूं मै अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं

Related Posts

error: Content is protected !!